एसएमएस अस्पताल के इलाज से नाखुश बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा बेहतर इलाज के लिए दिल्ली हुए रवाना, दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में डॉ किरोड़ी मीणा ने खुद के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा- मेरी तबियत में नहीं है सुधार, मैं काफी समय से मांग कर रहा था मुझे भेजो किसी हायर सेंटर पर, इस पर अस्पताल प्रबंधन ने कहा की आप लिख के दे दो, तो मैने मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन को लिख के दे दिया की, मेरी तबियत बिगड़ती जा रही है और मेरे बाएं हाथ ओर बाएं पैर में बढ़ती जा रही है कमजोरी, मुझे लगातार चक्कर आ रहे है, घबराहट बहुत ज्यादा है, हालत मेरी बिगड़ सकती है, इसलिए मैं मेरा जीवन बचाने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल छोड़ कर जा रहा हूं मेरी इच्छा से, यह सरकार इलाज में भी बरत रही है लापरवाही, डॉक्टर्स ने मेरी केयर तो बहुत की लेकिन ये हैं सरकार के दबाव में, मेरी सर्वाइकल में लगी है ऐसी कोई चोट, जिससे मेरी स्पाइनल कोड में आ गई है सूजन, मेरी स्थिति बिगड़ती जा रही है, मेरी स्थिति है भयंकर खराब, इसलिए मैं मेरी इच्छा से जा रहा हूं दिल्ली, मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देना चाहता हूं धन्यवाद, आप जिस तरीके का व्यवहार मेरे इलाज में कर रहे हो, उस तरीके का व्यवहार मत करना किसी गरीब के इलाज में, मेरा यह आंदोलन चालू रहेगा, मेरी अंतिम सांस तक यह आंदोलन चलेगा, मैं जब तक अंतिम लक्ष्य तक नहीं पहुंचूंगा मैं रुकूंगा नही,’ वहीं मंत्री शांति धारीवाल द्वारा किरोड़ी मीणा को आतंकी बताए जाने के बयान पर सांसद मीणा ने कहा की मैं दीन हीन गरीबों के लिए लड़ता रहा हूं लड़ाई, अगर गहलोत सरकार के लिए यह आतंक है तो मैं करता रहूंगा ऐसा आतंक