प. बंगाल के राज्यपाल धनखड़ के सम्मान में भोज, कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज और टॉप ब्यूरोक्रेट्स मौजूद: प. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के सम्मान में भोज का आयोजन, भाई रणदीप धनखड़ की ओर से दिया गया है भोज, जयपुर के न्यू सांगानेर रोड पर स्थित नम्रता हाउस में सम्मान भोज का आयोजन, धनखड़ के समारोह में पहुंचे भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों के साथ टॉप ब्यूरोक्रेट्स, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री लालचंद कटारिया, उदयलालाल आंजना, विधायक राजेन्द्र गुढ़ा, राजकुमार शर्मा, कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, संदीप चौधरी सहित कई IAS, IPS और RAS मौजूद, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा भी पहुंचे समारोह में, धनखड़ परिवार की राजस्थान की राजनीति में अलग ही पहचान, भाजपा ने जगदीप धनखड़ को बनाया है प.बंगाल का राज्यपाल, इधर गहलोत सरकार ने रणदीप धनखड़ के बेटी शीतल धनखड़ को बना रखा है राजस्थान का सूचना आयुक्त

राज्यपाल धनखड़ के सम्मान में भोज
राज्यपाल धनखड़ के सम्मान में भोज

Leave a Reply