किसान आंदोलन: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जगह राजनाथ रखेंगे सरकार का पक्ष, किसान नेता की रही है राजनाथ सिंह की छवि, हर संगठन में उनके प्रति एक सम्मान, यही वजह रही कि ऐसे मुश्किल समय में सरकार ने उनको ही किया मैदान में आगे, आज दोपहर तीन बजे किसान संगठनों और सरकार के बीच विज्ञान भवन में होनी है बातचीत, 32 किसान संगठनों को भेजा वार्ता का न्यौता लेकिन 500 से अधिक किसाना संगठन कर रहे प्रदर्शन, ऐसे में अन्य संगठनों में बताई जा रही नाराजगी, बातचीत में गृहमंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी रहेंगे वार्ता में मौजूद
RELATED ARTICLES