एक साल के आंदोलन के साथ कड़ी ट्रेनिंग करके आए हैं किसान, 30-40 साल तक करते रहेंगे ये काम- टिकैत: किसानों की घर वापसी के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को अमृतसर में कहा- ‘किसान एक साल के आंदोलन की ट्रेनिंग करके हैं आए, हर मौसम में उनकी फिजिकल ट्रेनिंग हुई और इस ट्रेनिंग में भी रहे वो कामयाब, अब आगे 30-40 साल तक ये करते रहेंगे काम’, टिकैत ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के बाद कही यह बात’, केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून वापस लिए जाने और किसानों की अन्य मांगें स्वीकार करने के बाद किसानों की हो चुकी घर वापसी