किसान नेता राकेश टिकैत की केंद्र को चेतावनी, ‘सरकार मानने वाली नहीं, ट्रेक्टर रखो तैयार, आंदोलन करना होगा तेज’: केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को हो चुके हैं 7 महीने लेकिन नहीं निकला अब तक कोई समाधान, सरकार और किसानों के बीच हुई 11 दौर की वार्ता रही विफल, वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, टिकैत ने ट्वीट कर लिखा ‘केन्द्र सरकार ये गलतफहमी अपने दिमाग से निकाल दे कि किसान वापस जाएगा, किसान तभी वापस जाएगा, जब मांगें पूरी हो जाएंगी, हमारी मांग है कि तीनों कानून रद्द हों और एमएसपी पर बने कानून, ये सरकार मानने वाली नहीं है इलाज तो करना पड़ेगा, ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो, जमीन बचाने के लिए आंदोलन करना होगा तेज

किसान नेता राकेश टिकैत की केंद्र को चेतावनी
किसान नेता राकेश टिकैत की केंद्र को चेतावनी

Leave a Reply