भाजपा में फिर खुलकर सामने आई गुटबाजी! बिना अनुमति लगाए पूनियां के बधाई होर्डिंग सांसद ने हटवाए!: भाजपा में ‘बधाई होर्डिंग’ को लेकर गुटबाजी तेज! 24 अक्टूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के जन्मदिन के मौके पर धौलपुर में लगाए गए थे बधाई होर्डिंग, इन होर्डिंग्स पर करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने जता दी है आपत्ति, बधाई संदेश पर आपत्ति जताते हुए सांसद द्वारा धौलपुर पुलिस को लिखा गया शिकायती पत्र, सांसद राजोरिया ने कहा- ‘उनकी अनुमति के बिना लगा दिए गए बधाई संदेश, लिहाजा हटाए जाएं ये होर्डिंग’, सांसद राजोरिया की शिकायत पर निहालगंज थाना पुलिस ने नगर परिषद प्रशासन के सहयोग से सांसद राजोरिया के साथ सतीश पूनियां के बधाई संदेशों को हटाया, बधाई संदेश हटने से प्रदेश और जिले की भाजपा राजनीति में फिर से आया सियासी भूचाल, सांसद मनोज राजोरिया माने जाते हैं मैडम राजे के खास सिपहसालार, संगठन की जिला टीम की ओर से लगाए गए इन होर्डिंग्स में नहीं था मैडम राजे का फोटो, हालांकि मैडम राजे कह चुकी हैं पोस्टर में फोटो से कुछ फर्क नहीं पड़ता है फर्क

फिर सामने आई भाजपा की गुटबाजी!
फिर सामने आई भाजपा की गुटबाजी!

Leave a Reply