मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने भेजा महबूबा की मां को समन, 18 अगस्त को होगी पूछताछ: प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मां को भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में भेजा समन, महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन नजीर को 18 अगस्त को ईडी ने पेश होने के लिए कहा, PDP ने जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा खत्म होने के दूसरे साल पर किया था विरोध प्रदर्शन, तो वहीं ED द्वारा भेजे गए समन पर PDP ने लगाया आरोप, ‘कोई भी दल अगर कुछ भी केंद्र के खिलाफ करता है तो किसी ना किसी को भेज दिया जाता है समन’

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने भेजा महबूबा की मां को समन
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने भेजा महबूबा की मां को समन
Google search engine