दाऊद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मलिक को ED ने उठाया घर से, NCP में मचा हंगामा: महाराष्ट्र की सियासत को लेकर बड़ी खबर, बुधवार सुबह 7 प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, अलसुबह ED की टीम पहुंची उद्धव सरकार में मंत्री और NCP के दिग्गज नेता नवाब मलिक के घर और 7.45 बजे पहुंची ED ऑफिस, इस दौरान ED के साथ CRPF की एक बड़ी टीम भी थी मौजूद, ईडी ने मलिक को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया था तलब, सूत्रों के अनुसार ED के कुछ अधिकारी सुबह कुर्ला में मलिक के आवास पर गए और उनसे जांच में शामिल होने का किया था अनुरोध, वहीं प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई कार्रवाई के बाद NCP में मचा हंगामा, ईडी द्वारा एनसीपी नेता नवाब मलिक से की गई पूछताछ को एनसीपी मुखिया शरद पवार ने बताया ताकत का दुरुपयोग, वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने दिया बड़ा बयान- ‘मैं एक-एक अफसर को करूंगा एक्सपोज, नवाब मलिक हैं महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री, वो बोलते हैं सच, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए है चैलेंज, 2024 के बाद आपकी भी होगी जांच’

NCP में मचा हंगामा
NCP में मचा हंगामा

Leave a Reply