चुनाव प्रचार को लेकर EC की नई गाइडलाइन, शाम 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कैंपेन पर रहेगी पाबंदी: पश्चिम बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए EC ने लिया फैसला, चुनाव प्रचार को लेकर चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन, शाम सात बजे से सुबह 10 बजे तक कैंपेन पर रहेगी पाबंदी, साथ ही मतदान वाली तारीख से 72 घंटे पहले प्रचार पर लगाई रोक, चुनाव आयोग ने आज बुलाई थी सर्वदलीय बैठक, टीएमसी चीफ और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने EC से किया था अनुरोध, बाकी बची सीटों पर एक ही चरण में मतदान करवाने पर करे विचार, बंगाल में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में से चार चरणों का हो चुका है मतदान, पांचवें चरण के लिए कल होगी वोटिंग, पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए मामलों में तेजी से हुई है बढ़ोतरी

EC's new guideline regarding election campaign
EC's new guideline regarding election campaign
Google search engine