पॉलिटॉक्स ब्यूरो. प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीना ने आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद डॉ.किरोडी अब शिक्षामंत्री गोविंद डोटासरा और RPSC अधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम को फिर से सीएम गहलोत से मिलने जाएंगे. सीएम से मुलाकात के समय छात्रों का प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद रहा. बीजेपी सांसद और प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री गहलोत दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
बता दें, प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर हजारों अभ्यर्थी पिछले लगभग एक महीने से प्रदर्शन कर रहे है. कुछ छात्र इसी मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से आमरण अनशन पर है. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है. इसी संबंध में शनिवार सुबह कुछ महिला अभ्यर्थी जगतपुरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गईं और कूदने की धमकी दी. रविवार देर रात किरोड़ी लाल मीना ने आवश्वास देकर उन्हें नीचे उतारा.
इस मामले में बीजेपी सांसद डॉ.मीना ने सरकार को परीक्षा की तिथि आगे न बढ़ाने की स्थिति में मंगलवार को रेल रोको आंदोलन की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि इस बार धोखा हुआ तो मैं छात्रों के साथ खुद भी पटरियों पर पर बैठूंगा. इस संदर्भ में मुख्य सचिव को ज्ञापन भी दिए जाने की बात कही गई है. राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन पहले ही दिया जा चुका है.
इससे पहले शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने से साफ इंकार कर दिया था. उसके बाद रविवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि पहले भी हमने अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए दो बार तिथि को आगे बढ़ाया है. सरकार आगे और भी भर्तियां निकाल सकती है. हालांकि उनकी समझाइश पर न तो अभ्यर्थियों और न ही डॉ.किरोडीलाल मीणा पर कोई खास फर्क पड़ता दिख रहा है. पहले शिक्षामंत्री और उसके बाद शाम को मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात के बाद ही सारी स्थितियों पर साफ तौर पर कुछ कहा जा सकता है.