व्यख्याता भर्ती परीक्षा मामला: मुख्यमंत्री से आज सुबह मुलाकात करेंगे डॉ मीना, आश्वासन के बाद टंकी से उतरीं छात्राएं, मांग नहीं मानी तो मंगलवार को रेल रोको आंदोलन

डॉ किरोडी लाल मीना ने सरकार को दिया एक दिन का अल्टीमेटम, परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ी तो मंगलवार को 30000 छात्रों के साथ रेल रोको आंदोलन, डॉ मीना के आश्वासन के बाद टंकी से नीचे उतरीं छात्राएं

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीना आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से करेंगे मुलाकात. मुख्यमंत्री ने खुद फोन कर बुलाया सांसद डॉ मीना को, सुबह 9 बजे से पहले होगी मुलाकात. (Kirodi Meena meet Gehlot) इससे पहले परीक्षा की तिथि आगे बढाने की मांग को लेकर जयपुर के जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक स्थित पानी की टंकी पर चढ़ी छात्राएं रविवार रात 10.30 बजे डॉ किरोडी लाल मीना के आश्वासन के बाद नीचे उतर आईं. सांसद डॉ मीना ने आंदोलनकारी छात्राओं को भरोसा दिलाया कि अगर सोमवार शाम तक सरकार ने मांगें मानते हुए परीक्षा की तिथि को आगे नहीं बढ़ाया तो 1 दिन बाद यानि मंगलवार को जगतपुरा सीबीआई फाटक पर 25 से 30000 की छात्रों की भीड़ के साथ रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत ने मोदी को दिया जवाब, कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरा नाम लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं

टंकी पर चढ़ी आंदोलनकारी छात्राओं ने सांसद डॉ किरोडी लाल मीना से कहा इस बार तो धोखा नहीं होगा ना, अगर इस बार भी धोखा हुआ तो हम पटरियों पर लेट जाएंगे. इस पर डॉ. मीना ने छात्राओं को पक्का आश्वासन दिया कि आपके साथ धोखा नहीं होगा अगर ऐसा कुछ हुआ तो मैं खुद आपके साथ पटरी पर बैठूंगा. (Kirodi Meena meet Gehlot) डॉ मीना के इस आश्वासन के बाद छात्राएं टंकी से नीचे उतर आईं. डॉ मीना ने यह भी कहा कि सोमवार को इस संदर्भ में मुख्य सचिव को ज्ञापन भी दिया जाएगा.

इससे पहले रविवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ी आंदोलनकारी छात्राओं को नीचे उतरने की अपील करते हुए लिखा कि, जो छात्राएं टंकी ओर चढ़ी हुई हैं उनके लिए मैं चिंतित हूँ और मेरी उनसे अपील है उन्हें तुरंत नीचे उतरना चाहिए, सरकार युवाओं और बेरोजगारों के हिट में सदैव तत्पर रही है, सरकार के दरवाजे बातचीत के लिए हमेशा खुले हैं…

मुख्यमंत्री गहलोत ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि, इस परीक्षा के लिए पहले भी हमने अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए दो बार तिथि को आगे बढ़ाया है, सरकार आगे और भी भर्तियां निकाल सकती है…

वहीं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और पुलिस कमिश्नर समेत शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की मुख्यमंत्री आवास पर देर रात एक बैठक भी हुई और ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही मुख्यमंत्री गहलोत ने सांसद डॉ किरोडी लाल मीना को मामले में बातचीत के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री आवास ओर आमंत्रित किया है.

गौरतलब है कि प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर हजारों अभ्यर्थी पिछले लगभग एक महीने से प्रदर्शन कर रहे है. वहीं कुछ महिला अभ्यर्थी तिथि आगे बढ़ाने को लेकर पिछले कुछ दिनों से आमरण अनशन पर है जिनका इलाज सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है. वहीं लाखों अभ्यर्थियों की आस को गुरुवार को बड़ा झटका तब लगा जब शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए परीक्षा की तिथि आगे बढाने से साफ इंकार कर दिया.

लेकिन अभ्यर्थियों का हौसला इससे भी नहीं टूटा और कड़ाके की ठंड के अंदर शहर के शहीद स्मारक पर छात्र-छात्राओं का धरना लगातार जारी है. उन्हीं में से कुछ छात्राएं शनिवार को जगतपुरा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गईं थीं और आत्मदाह की धमकी भी उन्होंने दी थी, जिन्हें आज डॉ किरोडी मीना के आश्वासन के बाद नीचे उतार लिया गया. बता दें, डॉ किरोडी लाल मीना खुद अभ्यर्थियों के साथ धरने ओर बैठे हैं और उन्होंने यह घोषणा की है कि आखिरी सांस तक छात्रहित के लिए वे लड़ेंगे. (Kirodi Meena meet Gehlot)

Google search engine