अब बैंककर्मियों की आवाज बने बाबा, फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर मानकर वैक्सिनेशन में दें प्रायोरिटी: कोरोना महामारी के बीच एक्टिव हुए ‘बाबा’ यानी राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा, अब बैंक कर्मचारियों की आवाज बने बाबा, बैंककर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर मानने के लिए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा पत्र, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, डॉ मीणा ने लिखा कि- कोरोना की इस दूसरी भयावह लहर में अन्य कोरोना वॉरिअर्स की तरह ही बैंककर्मी भी अपना फर्ज निभा रहे हैं, जिससे लोगों के काम नहीं रुकें, ऐसे में मेरा आपसे अनुरोध है कि अन्य जरूरी सेवा वाले कर्मचारियों की तरह ही बैंकिंग कर्मचारियों के लिए भी वैक्सिनेशन की प्राथमिकता देने के लिए सभी बैंक कर्मचारियों को फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर घोषित करें
RELATED ARTICLES