चिकित्सा जगत की सुप्रसिद्ध हस्ती डॉ अशोक पनगढ़िया का निधन, राजनेताओं सहित हर वर्ग दे रहा श्रद्धांजलि: देश विदेश के प्रख्यात न्यूरोलाजिस्ट में से एक पद्मश्री डॉ अशोक पनगढ़िया का हुआ निधन, आज दोपहर 3.46 पर ली अंतिम सांस, 3.46 पर चिकित्सकों ने डिक्लेयर किया पनगढ़िया का निधन, कोरोना के दोनों वैक्सीन लेने के बाद भी हो गए थे संक्रमित, कोरोना संक्रमित होने के बाद लंग्स में हुआ था गंभीर इंफेक्शन, जयपुर के EHCC अस्पताल में चल रहा था पनगढ़िया का ट्रीटमेंट,कुछ देर पहले ही ICU सेटअप के साथ घर पर शिफ्ट किया गया था डॉ पनगढ़िया को, बहुत दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे देश की महान हस्ती डॉ अशोक पनगढ़िया, कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ़ोन कर जाना था डॉ पनगढ़िया का हाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, सचिन पायलट सहित तमाम राजनेताओं ने जताया शोक,