REET मामले में डोटासरा का तंज- 72 विधायकों के प्रदर्शन का कर रहे इंतजार, वो एक जगह तो आएं: रीट परीक्षा में धांधली का मुख्य आरोपी बत्तीलाल की गिरफ्तारी पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का भाजपा पर हमला- ‘बत्तीलाल हो गया गिरफ्तार, भाजपा की नौटंकी हो जाएगी खत्म, ढाई साल में पहली बार सतीश पूनियां बाहर आकर धरने पर तो बैठे’, डोटासरा ने भाजपा को लताड़ा और कहा- ‘भाजपा बंद करे नौटंकी, सबूत सौंपे एसओजी को, जांच में हो जाएगा दूध का दूध-पानी का पानी, किसी बड़े आदमी की मिलती है संलिप्तता तो होगी कड़ी कार्रवाई, राजनीतिक नौटंकी कर रही है भाजपा’, डोटासरा ने कहा- ‘प्रदेशवासी कह रहे हैं नहीं देखी ऐसी भर्ती, पहली बार इतने बड़े स्तर पर हुआ आयोजन, कांग्रेस सरकार ने नकल गिरोह को पकड़ा, हमारी सरकार की कार्रवाई से भाजपा के पेट में हो रहा दर्द, चाहे नेता हो या अभिनेता और बड़े आदमी के खिलाफ दो सबूत’, किरोड़ी मीणा पर प्रहार करते हुए डोटासरा ने कहा- ‘परीक्षा के ऐतिहासिक आय़ोजन के 3 दिन बाद भाजपा आई होश में, किरोड़ी लाल मीणा ले जाते माइलेज, हम तो भाजपा के 72 विधायकों का कर रहे हैं इंतजार, वो एक एक जगह तो हो जाएं पहले, किरोड़ी की नहीं बनती भाजपा से, सीबीआई से जांच के सवाल पर बोले- CBI क्यों, कारण तो बताओ, राजनीतिक प्रोपेगेंडा मत करो, ये सब है सरकार को बदनाम करने का प्रयास’, डोटासरा ने भाजपा से कहा कि, ‘तार भी ले जाओ, बत्तीलाल को भी ले जाओ और करवा लो कार्रवाई लो’

REET मामले में डोटासरा का तंज
REET मामले में डोटासरा का तंज

Leave a Reply