ट्विटर विवाद में बोले डोटासरा- ‘केन्द्र सरकार के दबाव में है ट्विटर वाले, मुद्दों से भाग रही है मोदी सरकार’: पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दौसा के कांग्रेस नेताओं के साथ की बैठक, मीडिया से बातचीत में बीजेपी औऱ मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत का किया दावा, ‘कोरोना मैनेजमेंट, बजट क्रियान्वयन और चुनावी वादे किए हैं पूरे, इसका चुनावों में मिलेगा फायदा’- डोटासरा, कांग्रेस पर ट्विटर के एक्शन पर बोले डोटासरा, ‘ट्विटर वाले हैं सरकार के दबाव में, जो उनकी नहीं मानता ईडी आईटी से करवाते हैं परेशान, अब तो विपक्ष के साथ अपनों की भी करवा रहे जासूसी’, बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले- ‘राजस्थान में बिखरा हुआ है विपक्ष, 25 के 25 सांसद राजस्थान की नहीं करते बात, जिनके नाम पर जीतते हैं उन्हीं का करते हैं अपमान, कटारिया जी ने राम और महाराणा प्रताप का किया अपमान, आपस में झगड़़ रही है’, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पोस्टर वाले बयान पर बोले डोटासरा-‘पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को देना पड़ा ये बयान की पोस्टरों की जरुरत नहीं है, समझिए कितना बिखराव है भाजपा में’, संसद में गतिरोध पर डोटासरा का बयान- ‘विपक्ष जासूसी, पैगासस और महंगाई पर चर्चा करना चाहता है, जनता के मुद्दों से भाग रही है सरकार’
RELATED ARTICLES