दिलावर के बिगड़े बोल- ‘सोनिया की चप्पल चाटने वाले डोटासरा महाभ्रष्ट, RSS के शौचालय के बाहर…: पीसीसी चीफ डोटासरा के संघ प्रचारक निबांराम और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर जुबानी हमले के बाद सियासत गर्म, बीजेपी विधायक और महामंत्री मदन दिलावर ने किया पलटवार, डोटासरा को कोसने के फेर में मर्यादा को रखा ताक में, दिलावर ने बयान का वीडियो किया जारी, मदन दिलावर का बयान- ‘डोटासरा RSS शौचालय के गेट के बाहर खड़े होने के भी लायक नहीं, इसलिए रहे अपनी सीमा में, भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग RSS को नहीं सिखाएं अनुशासन, PCC में मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया था बयान- ‘RSS की पाठशाला में सिखाई जाती हैं हल्की बातें’, डोटासरा बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी पर साध रहे थे निशान, मदन दिलावर ने भी शिक्षा मंत्री और PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को बताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तोता, मदन दिलावर ने कहा- ‘RSS की स्थापना हुई 1925 में, RSS की वजह से ही आज हमारा देश है सुरक्षित और सम्मानित, आपकी पार्टी की वजह से तो इस देश पर कब का विदेशियों का कब्जा हो गया होता’, डोटासरा में पर निशाना साधते हुए दिलावर खो बैठे आपा, डोटासरा को बता गए चाटूकार और महाभ्रष्ट, बोले- ‘सोनिया गांधी के चप्पले चाटते रहते हैं चाटूकार, महाभ्रष्ट’, सीएम गहलोत को चेतावनी देते हुए दिलावर ने कहा कि, ‘संभाल लीजिए गहलोत साहब अपने चाटूकारों को, RSS के मामले में सोच समझ कर बोलें’, मदन दिलावर के बयान का यह वीडियो जमकर हो रहा है वायरल, दिलावर की भाषा पर उठ रहे हैं सवाल, विधायक पद और बीजेपी के महामंत्री से ऐसे बयानों की नहीं की जा सकती उम्मीद