राजस्थान की तेजतर्रार ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब दिव्या मदेरणा को मिलेगी वाई श्रेणी की सुरक्षा, डीआईजी सिक्योरिटी ओमप्रकाश ने लिखा जोधपुर ग्रामीण एसपी को पत्र, विधायक दिव्या को 2 महीने के लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश, आदेश में लिखा गया है कि विधायक को मिल रही सुरक्षा के अतिरिक्त वाई श्रेणी की सुरक्षा अगले दो माह के लिए दी जाए तुरंत, दरअसल आज जोधपुर जिले के भोपालगढ़ में पुलिस की मौजूदगी में बीते दिनों खुद की गाड़ी पर हुए हमले के मामले को लेकर दिव्या मदेरणा ने डीजीपी उमेश मिश्रा से की थी मुलाकात, इस दौरान दिव्या ने 11 अप्रैल को भोपालगढ़ में हुए घटनाक्रम की विस्तार से दी थी जानकारी, इससे पहले भी दिव्या मदेरणा सार्वजनिक मंच से खुद की सुरक्षा बढ़ाने की कर चुकी है मांग, गौरतलब है कि 11 अप्रैल को भोपालगढ़ मार्केटिंग सोसाइटी के चुनाव के तहत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का होना था निर्वाचन, उस दिन दिव्या मदेरणा भी पहुंची थी वहां, मतदान स्थल पर बद्रीराम जाखड़ के समर्थकों का था जमावड़ा, जिन्होंने दिव्या मदेरणा की गाड़ी को घेर कर किया था हमला, एक समर्थक तो वीडियों में गाड़ी के काच फोड़ता आया था नजर, उस दिन बद्रीराम जाखड़ और दिव्या के बीच हुई थी नोकझोंक भी