पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र सरकार में मंत्रीमंडल विस्तार के 5 दिन बाद मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. सरकार के दो महत्वपूर्ण और पावरफुल विभाग एनसीपी के खाते में गए. जहां एक ओर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त मंत्रालय सौंपा गया, वहीं एनसीपी के अनिल देशमुख को गृह मंत्री बनाया गया. उद्दव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे को पर्यावरण और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: बिहार में शुरु हुआ पोस्टर वॉर, राजद-जदयू के बाद जंग में शामिल हुई कांग्रेस
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को राजस्व विभाग जबकि अशोक चव्हाण को पीड्ब्ल्यूडी मंत्री का जिम्मा सौंपा गया. वहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है. सीएम उद्दव ठाकरे द्वारा प्रस्तावित मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंजूरी दे दी है.
#Maharashtra : Governor @BSKoshyari has approved the allocation of portfolios as proposed by Chief Minister Uddhav Thackeray.
The portfolios of Cabinet Ministers and Minister of States is as follows: pic.twitter.com/oeo4Om81i1— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 5, 2020
मंत्रालय में विभागों का बंटवारा कुछ इस तरह से किया गया…
शिवसेना के मंत्री और उनके विभाग
- आदित्य ठाकरे – पर्यावरण एवं पर्यटन विभाग
- एकनाथ शिंदे – नगर विकास (MSRDC)
- सुभाष देसाई – उद्योग
- संजय राठौड़ – वन विभाग
- दादा भुसे – कृषि विभाग
- अनिल परब – परिवहन एवं संसदीय कार्य
- संदीपान भुमरे – रोजगार हमी (EGS)
- शंकरराव गडाख – जल संरक्षण
- उदय सामंत – उच्च व तकनीकी शिक्षा
- गुलाब राव पाटिल – जलापूर्ति
राकंपा के मंत्री और उनके विभाग - अजित पवार – वित्त व नियोजन विभाग
- अनिल देशमुख – गृह विभाग
- जयंत पाटिल – जल संसाधन (सिंचाई)
- छगन भुजबल – फूड और सिविल सप्लाई
- दिलिप वाल्से पाटिल- एक्साइज एंड लेबर
- जितेंद्र अवहाद – आवास
- राजेश तोपे – स्वास्थ्य मंत्रालय
- राजेंद्र शिंगने – खाद्य एवं औषधि प्रशासन
- धनंजय मुंडे – सामाजिक न्याय
कांग्रेस के मंत्री और उनके विभाग
- नितिन राउत – ऊर्जा मंत्रालय
- बालासाहेब थोराट – राजस्व विभाग
- वर्षा गायकवाड़ – स्कूली शिक्षा
- यशोमति ठाकुर – महिला और बाल कल्याण
- केसी पाडवी – आदिवासी विकास
- सुनील केदार – डेयरी विकास व पशु संवर्धन
- विजय वड्डेटीवार – ओबीसी कल्याण
- असलम शेख – कपड़ा, बंदरगाह
- अमित देशमुख – स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति
गौरतलब है कि 30 दिसम्बर महाराष्ट्र सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया था जिसमें अजित पवार और आदित्य ठाकरे सहित तीनों के पार्टियों के कुल 36 विधायकों को मंत्रीपद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई थी. इनमें 26 कैबिनेट और 10 राज्यमंत्री शामिल हैं. अब उद्दव सरकार के मंत्रीमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या 42 हो गई है. उद्दव ठाकरे के मुख्यमंत्री लेने के समय तीनों पार्टियों के दो दो नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.