‘दिग्गी राजा मुझे क्या खरीदोगे, चंबल का बेटा हूं, तुम्हारा बाप भी नहीं खरीद पाएगा’ मप्र सरकार में मंत्री भदौरिया का बड़ा बयान

बयान में बीजेपी नेता ने बयान में जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता हेमंत कटारे पर भी किया वार, भदौरिया के बयान की कांग्रेस ने की निंदा

डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया और दिग्विजय सिंह
डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया और दिग्विजय सिंह

PoliTalks.News/MP. मध्यप्रदेश की राजनीति में रह रह कर कुछ न कुछ बड़ी राजनीतिक हलचल चल रही है. सीएम शिवराज सिंह और कमलनाथ की बीच खींचतान के बीच सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का एक बड़ा बयान सामने आया है. बयान में भदौरिया ने प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर लालच देने और परिवारजन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने के गंभीर आरोप लगाए. साथ ही पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता हेमंत कटारे पर भी करारे वार किए. अपने भिंड दौरे पर कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में कहा कि वो काला है और उसका दिल भी काला है. भदौरिया के बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. भदौरिया भिंड जिले की अटेर विधानसभा से विधायक हैं और कमलनाथ सरकार का तख्तापलट करने में भदौरिया की भूमिका भी अहम मानी जाती है. वे पहली बार शिवराज सरकार में मंत्री बने हैं.

अरविंद भदौरिया (Dr. Arvind Bhadoria) ने कहा, ’22 दिन 22 विधायक (कांग्रेस के) बेंगलुरु में रहे. उससे पहले 13-14 विधायक उनके पास थे. तब दिग्विजय सिंह, उनका बेटा जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी होटल में आए, गुंडागर्दी भी की। मैंने कहा कि मैं चंबल से आता हूं. मेरा नाम अरविंद सिंह भदौरिया है. चंबल का आदमी प्यार से बात करता है, गुंडागर्दी से नहीं. उसके बाद दिग्विजय ने मुझे खरीदने की कोशिश की. मैंने कहा कि तुम्हारे बाप भी मुझे नहीं खरीद पाएंगे. बाद में उन्होंने मेरे भाई को पुलिस थाने बुलवाया. घर पर पुलिस भेजी और मेरे नौकर को पकड़वा दिया लेकिन फिर भी सरकार नहीं बचा पाए.’ भदौरिया ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बारे में भी अपशब्द कहे.

यह भी पढ़ें: राजनीति के जादूगर के चक्रव्यूह में फंस चुके पायलट कैसे बचा पाएंगे अपनी व अपने साथियों की विधायकी?

भिंड शहर के निराला रंग विहार में स्वागत कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भदौरिया ने करीब 23 मिनट का भाषण दिया. उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कहा कि कांग्रेस को 60 प्रतिशत लोगों ने सिंधिया के चेहरे पर वोट दिया था, जबकि कमलनाथ के चेहरे पर 7 प्रतिशत को वोट मिला. जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्होंने वादाखिलाफी की और सिंधिया की एक नहीं सुनी. सत्ता मिलने के बाद सिंधिया को ही दरकिनार कर दिया. भाषण में भदौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में कहा कि वो काला है, उसका दिल भी काला है.

कैबिनेट मंत्री डॉ. भदौरिया ने अपने भाषण के अंत में कांग्रेस से अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जिसके जैसे संस्कार होते हैं वह वैसा बोलता है. राजनीति में भी मर्यादा होती है लेकिन मैं इसका जवाब नहीं दूंगा. जब कभी सामने आएंगे तो जनता जवाब देगी.’ बता दें, कुछ महीने पहले पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के आवास पर आयोजित पत्रकारवार्ता में अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने भदौरिया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

यह भी पढ़ें: कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लोधी के बाद 5 और कांग्रेस विधायक बीजेपी के संपर्क में

भदौरिया के बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. कांग्रेस के ग्वालियर-चम्बल संभाग के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि सहकारिता मंत्री ने पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा. जिस तरह की भाषा का उपयोग किया है, उससे उनके संस्कार सार्वजनिक हो गए. अभद्र-अमर्यादित भाषा उनकी वैचारिक और शाब्दिक दरिद्रता का प्रतीक हैं. भदौरिया को जो राजनीतिक-पारिवारिक विरासत मिली है, उसी की उन्होंने सार्वजनिक व्यक्त किया है. कांग्रेस इसके लिए उनका आभार व्यक्त करती है.

Leave a Reply