विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार पर असंतुष्टों का फूटने लगा गुबार, सिब्बल ने दी नसीहत: हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार, जिसमें असम-केरल में तो खुद प्रियंका और राहुल नव झोंकी थी जान, जैसा पहले से माना जा रहा था अब पार्टी के असंतुष्ट नेताओं का फूटेगा गुबार, कांग्रेस की हार पर सबसे पहले आया वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल का बयान, बिना नाम लिए कपिल सिब्बल ने अपनी पार्टी को दी नसीहत, सिब्बल ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी को अपने प्रदर्शन पर देना चाहिए ध्यान, क्योंकि पार्टी पश्चिम बंगाल में नहीं जीत सकी एक भी जीत, वहीं असम और केरल में भी पार्टी रही फेल रही,’ सिब्बल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा- ‘हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने नहीं किया अच्छा प्रदर्शन, पार्टी असम और केरला में भी रही विफल, वहीं पश्चिम बंगाल में नहीं जीत सकी एक भी सीट, अब जब पार्टी की ओर से आवाज उठाई जा रही है, तो इस तमाशे पर पार्टी को करना चाहिए गौर,’ सिब्बल ने आगर कहा- वह कांग्रेस के प्रदर्शन के मुद्दे पर आगे अभी नहीं करेंगे कोई टिप्पणी, और सही समय आने पर इस मुद्दे पर रखेंगे अपनी बात, आज सभी दलों को कोविड महामारी से लोगों के जीवन को बचाने के लिए मिलकर करना चाहिए काम,’ बता दें, कोरोनाकाल की वजह से अभी कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने रोक रखा है अपना सब्र, ऐसे में क्या कोरोना बना गांधी परिवार की ढाल?

img 20210506 wa0128
img 20210506 wa0128
Google search engine