दिलावर का ‘फ्यूल चार्ज’ को लेकर गहलोत सरकार पर हमला- ‘अपने आप को कहते हैं जादूगर और कंपनी से करवा रहे लूटपाट’: BJP के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर का गहलोत सरकार पर हमला, बिजली के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, वीडियो संदेश जारी कर दिलावर ने प्रदेश की जनता को सावधान होने की कही बात, दिलावर का बयान- ‘सरकार के कर्मों और पापों का फल अब भुगतना पड़ेगा जनता को, बिजली कम्पनी जनता से वसूलेगी 225 करोड़ रुपए’, दिलावर ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा- ‘ये लोग बिजली चोरियों को रोक नहीं पा रहे, छिजत भी नहीं कर पा रहे कम, इन सबका जिम्मेदार सरकार ने माना जनता को, इसलिए आगामी दिनों में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर आमजनता से होगी 225 करोड़ रुपए की वसूली, सितम्बर अक्टूबर में जनता पर पड़ेगा भार’, बिजली कम्पनी फ्यूल सरचार्ज के नाम पर 42 पैसे प्रति यूनिट रही है वसूल, दिलावर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- ‘सरकार अपने सिस्टम को नहीं कर पा रही है ठीक, सरकार खर्चे नहीं कर पा रही है कम, लेकिन ईमानदार उपभोक्ताओं के मारी जा रही है लाठी, जबरदस्ती वसूला जा रहा है पैसा, इतनी दबंगता से तो अपराधी भी भी नहीं करते हैं वसूली, लोगों के पास पैसा नहीं लेकिन सरकार को चाहिए पैसा, दिलावर ने कहा- ‘सरकार पेट्रोलियम पदार्थों और डीजल पर वसूल रही ज्यादा टैक्स, फिर केंद्र सरकार पर लगाते हैं महंगाई बढ़ाने का आरोप, ऐसी लूट पहले नहीं देखी कभी’, दिलावर ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा- ‘अशोक गहलोत ने कहा था 5 साल बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे. अब ये क्या हो रहा है? गहलोत से ज्यादा झूठा कौन हो सकता है, जो अपने आप को कहते हैं जादूगर ,महात्मा गांधी की प्रतिमूर्ति हैं कहते, फिर कंपनी के माध्यम से करवाते हैं लूटपाट, जो की नहीं है ठीक’

images (8)
images (8)

Leave a Reply