दिग्विजय का बड़ा एलान, लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, आलाकमान के आशीर्वाद से कल भरेंगे नामांकन: दिल्ली की सियासत से जुड़ी खबर, कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सियासी गहमगहमी हुई तेज, कल तक आंशिक रूप से अध्यक्ष पद की रेस में शामिल दिग्विजय सिंह ने गुरूवार को किया अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का एलान, गुरूवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंच दिग्गी राजा ने लिए नामांकन फॉर्म, दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से कहा- ‘मैं आज अपना नामांकन फॉर्म लेने आया हूं और संभवत: कल भरूंगा,’ दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है 30 सितंबर, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शशि थरूर का नाम चल रहा था सबसे आगे, लेकिन राजस्थान में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद सीएम गहलोत पर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने पर उठने लगे हैं सवाल, यही कारण है कि दिग्विजय सिंह ने केरल में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नामांकन दाखिल करने का लिया निर्णय, दिग्गी राजा के साथ आलाकमान का पूरा आशीर्वाद आ रहा है नजर, कल अंतिम तारीख को हो जाएगी पूरी स्थिति साफ़
RELATED ARTICLES