नहीं मानी हार- नंदीग्राम चुनाव नतीजे को ममता बनर्जी ने कोलकाता हाईकोर्ट में दी चुनौती, सुनवाई आज: पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली ममता बनर्जी की पूर्ण बहुमत की सरकार भले ही बनी हो लेकिन वो खुद हार गईं थी चुनाव, ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के चुनावी नतीजे को हाईकोर्ट में दी चुनौती, जिस पर आज होगी कोलकाता हाईकोर्ट में सुनवाई, 2 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद ममता बनर्जी ने कहा था- ‘नंदीग्राम की जनता के फैसले को वे करती हैं स्वीकार, लेकिन मतगणना के दौरान गड़बड़ी किए जाने के मसले को वे लेकर जाएंगी कोर्ट, क्योंकि उनके पास जानकारी है कि चुनाव नतीजों के एलान के बाद किए गए कुछ मैनिपुलेशंस, जिसका करेंगी वे खुलासा,’ दरअसल, चुनावी रुझान आने के बाद साथ ही शुभेंदु अधिकारी बनाए हुए थे बढ़त, हालांकि 16वें राउंड की गिनती के बाद ममता बनर्जी हो गईं थी आगे, फिर पलटी बाजी और अधिकारी आगे के आगे होते ही कर दिया गया जीत का ऐलान

d041bbbeba8bf75932e812ca7a6ac9d2 342 660
d041bbbeba8bf75932e812ca7a6ac9d2 342 660
Google search engine

Leave a Reply