सलमान के नैनीताल स्थित घर पर तोड़फोड़-आगजनी, बोले- क्या मैं अब भी गलत हूं, क्या ये हो सकता है हिंदुत्व?: सलमान खुर्शीद से जुड़ा किताब विवाद, उत्तराखंड के नैनिताल स्थित सलमान के आवास पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़ और आगजनी, प्रदर्शनकारी कर रहे थे किताब पर प्रतिबंध सहित माफी मांगने की मांग, इस हमले के बाद सलमान का बयान- ‘क्या मैं अब भी गलत हूं, क्या ये हो सकता है हिंदुत्व?’ सलमान खुर्शीद ने हमले के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर की शेयर, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर हैं विवादों, किताब में हिंदुत्व की तुलना की गई है ISIS से, इसके बाद से भाजपा खुर्शीद पर है हमलावर
RELATED ARTICLES