यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने की मांग: अपराधियों को सरेआम फांसी देने या गोली मारने की मांग, बेनीवाल ने कहा- उत्तरप्रदेश के हाथरस के चंदपा क्षेत्र की अनुसूचित जाति की बिटिया के साथ सामूहिक दरिंदगी के बाद जो कृत्य हुआ वो निंदनीय है, 2 सप्ताह तक अस्पताल में जिंदगी-मौत के मध्य झुंझने के बाद पीड़िता का निधन हो जाना अत्यंत दुःखद है, ऐसे समाज कंटक अपराधियो को या तो सरे आम फांसी हो या फिर सरे आम गोली मार देनी चाहिए ताकि समाज मे एक संदेश जाए, उत्तरप्रदेश शासन से मामले में सख्त कार्यवाही की मांग करता हूं

582942 Hanuman Beniwal File Pic(1)
582942 Hanuman Beniwal File Pic(1)
Google search engine