अलवर रेपकांड के दरिंदों की गिरफ्तारी की मांग, किरोड़ी के कूच में शामिल होने के लिए उमड़ा जनसैलाब: अलवर रेपकांड के दरिंदों की गिरफ्तारी की मांग, राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज अलवर सर्किट हाउस से करेंगे कूच, कलेक्टर निवास तक करेंगे कूच, मूक बधिर बच्ची के साथ गैंगरेप के दोषियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन कुछ ही देर में किरोड़ी मीणा होंगे अलवर सर्किट हाउस से रवाना, सर्किट हाउस पर जुड़ने लगे जनसैलाब, इससे पहले किरोड़ी ने कल सवाईमाधोपुर में भी किया था जोरदार प्रदर्शन, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे थे रणथंभौर के शेरबाग होटल, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने किरोड़ी को कर लिया था गिरफ्तार
RELATED ARTICLES