दिल्ली का लाल किला अनिश्चितकाल के लिए किया गया बन्द: दिल्ली सेंट्रल के डीएम के आदेश के बाद लाल किले को अनिश्चितकाल के लिए कर दिया गया है बंद, दिल्ली आपदा प्राधिकरण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है- लाल किला और आसपास के इलाके में बर्ड फ्लू के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए परिसर को आम जनता और पर्यटकों के लिए किया जा रहा है बन्द, आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर की अनुमति से लाल किले को आम लोगों और पर्यटकों के लिए किया गया है बंद, इससे पहले लाल किला इलाके में 14 कौवे और चार बतखों की हो गई थी मौत, बाद में सैंपल की जांच में इनमें बर्ड फ्लू की हुई थी पुष्टि

29 04 2018 Qilalaldelhi
29 04 2018 Qilalaldelhi
Google search engine