बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, और केरल में सत्ता का निर्णय आज, मतगणना हुई शुरू: देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज किसके सर सजेगा ताज, आज होगा फैसला, 5 राज्यों में पश्चिम बंगाल का परिणाम बीजेपी के लिए है अहम, वहीं TMC के साथ ममता बनर्जी की साख है दांव पर, शुरूआती 60 सीटों के रुझानों के अनुसार TMC ने 33 सीटों पर बनाई बढ़त तो वहीं बीजेपी भी 27 सीटों के साथ दे रही है टक्कर, तो वहीं असम में BJP और कांग्रेस के बीच दिख रही है कड़ी टक्कर, शुरुआती 9 सीटों के रुझानों के अनुसार बीजेपी 4 और कांग्रेस 5 सीटों पर चल रही है आगे, तो तमिलनाडु में DMK 3 और AIDMK 1 सीट पर चल रही है आगे, केरल में LDF 4 सीटों पर आगे है तो वहीं UDF का अभी तक खता भी नहीं खुला है, और पुडुचेरी में बीजेपी बढ़ता बनाये हुए है वहां बीजपी 4 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है

बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, और केरल में सत्ता का निर्णय आज
बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, और केरल में सत्ता का निर्णय आज
Google search engine