Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरराजनाथ सिंह ने 'वायु' के संबंध में भारतीय नौसेना की तैयारियों की...

राजनाथ सिंह ने ‘वायु’ के संबंध में भारतीय नौसेना की तैयारियों की समीक्षा की

Google search engineGoogle search engine

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में नौसेना मुख्यालय में महाराष्ट्र और गुजरात तट पर चक्रवाती तूफान वायु के संदर्भ में भारतीय नौसेना के तैयारियों की समीक्षा की. रक्षा मंत्री को मुख्यालय पश्चिमी नौसेना कमान (एचक्यूडब्ल्यूएनसी) की क्षमता और आवश्यकता की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती के लिए तैयारियों की जानकारी दी गई. पश्चिमी नौसेना कमान मुंबई स्थिति पर नजर रखे हुए है.

भारतीय नौसेना के जहाज चेन्नई, गोमती तथा दीपक एचएडीआर/राहत सामग्री के साथ मुंबई में हैं और कम समय में ही तैनाती के लिए तैयार हैं. इसके अतिरिक्त भारतीय नौसेना के जहाजों पर पांच हजार लीटर पीने का पानी रखा गया है. भारतीय नौसेना के सात विमान और तीन हेलीकॉप्टर तैनाती के लिए तैयार हैं. द्वारका और पोरबंदर में सामुदायिक रसोई स्थापित करने के लिए तैयारियां की गई हैं. नुकसान का जायजा लेने, खोज तथा आवश्यक बचाव कार्रवाई के लिए विमान और हेलीकॉप्टर तैनात किए जाएंगे.

बता दें, चक्रवाती तूफान ‘वायु’ ने रातभर में अपना रास्ता बदल लिया है. अब चक्रवात ने समुद्र की ओर रुख कर लिया है. हालांकि, नौसेना ने खुद को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं अगले 24-48 घंटे समुद्र भी उग्र रह सकता है. गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र के तटीय जिलों से लगभग 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और दो विशेष निकासी ट्रेनों को सेवा में लगाया गया है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img