‘प्रदेश में अपराध चरम पर, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत नहीं निकल रहे घर से बाहर’- कटारिया: प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बीजेपी हमलावर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की प्रेसवार्ता, गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कटारिया- ‘मुख्यमंत्री गहलोत घर से बाहर नहीं निकल रहे, प्रदेश में अपराध चरम पर, राजस्थान महिला अपराध में देश में प्रथम स्थान पर, मुख्यमंत्री करें इसको स्वीकार’, प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री कटारिया ने गिनाए प्रदेश के अपराधों से जुड़े आंकड़े और साधा गहलोत सरकार पर निशाना- ‘सरकार कहती है कि FIR लिखना किया है अनिवार्य, भरतपुर में परिवाद देने के 21 दिन बाद दर्ज हुआ है दुष्कर्म का मामला’, कटारिया ने बाड़मेर के सिणधरी क्षेत्र में बाइक पर जा रहे पति-पत्नी के साथ मारपीट कर गैंगरेप, भीलवाडा जिले के माण्डल में 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, जयपुर के वैशाली में आत्मदाह का प्रयास, जयपुर शहर में एम्बुलेंस में गैंगरेप और अलवर में गैंगरेप सहित अन्य घटनाओं का किया जिक्र, कटारिया ने आरोप लगाया कि- ‘सरकार के द्वारा विभाग में नहीं हो रही है निरन्तर मॉनिटरिग, गृह विभाग में निरंतर मॉनिटरिंग की है जरुरत, मुख्यमंत्री नहीं निकल रहे हैं घर से बाहर, भरतपुर जिले में डॉ. अनिल गुप्ता को 2000 की रिश्वत प्रकरण में छोड़ कर उड़ाई गई कानून की धज्जियां’

'प्रदेश में अपराध चरम पर, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत नहीं निकल रहे घर से बाहर'- कटारिया(FILE PHOTO)
'प्रदेश में अपराध चरम पर, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत नहीं निकल रहे घर से बाहर'- कटारिया(FILE PHOTO)
Google search engine