योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री को कोर्ट ने सुनाई 31 साल पुराने मामले में 1 साल की सजा, मिलेगी जमानत?: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बढ़ी मुश्किलें, शनिवार को शस्त्र अधिनियम के 31 साल पुराने मामले में सुनवाई के दौरान मंत्री जी हो गए कोर्ट से गायब, वहीं मंत्री राकेश सचान सोमवार सुबह वकीलों की फ़ौज के साथ दौड़े दौड़े पहुंचे कोर्ट, लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक एसीएमएम तृतीय कोर्ट ने मंत्री राकेश सचान को सुनाई है एक साल की सजा, साथ ही 1500 रुपये का लगाया है जुर्माना भी, वहीं कोर्ट के फैसले के आने के तुरंत बाद राकेश सचान के वकीलों ने जमानत अर्जी कर दी दाखिल, इस अर्जी में 20-20 हजार रुपये के बेल बांड मांगे गए, ऐसे में माना जा रहा है कि मंत्री सचान को कभी भी मिल सकती है जमानत, यह मामला तब का है जब रेलवे में ठेकेदारी किया करते थे राकेश सचान, 35 साल पुराने गिट्टी चोरी के इस मामले में राकेश सचान के खिलाफ आइपीसी की धारा 389 और 411 में दर्ज किया गया था मुकदमा

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री को कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री को कोर्ट ने सुनाई 1 साल की सजा
Google search engine

Leave a Reply