विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में कोर्ट ने गजेंद्र सिंह शेखावत को किया नोटिस जारी, जुलाई में सुनवाई: गहलोत सरकार ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर शिकंजा कसना किया शुरू, विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में कोर्ट ने नोटिस किया जारी, वाॅयस सैंपल लेने के संबंध में अधीनस्थ न्यायालय से जारी नोटिस एसीबी ने 16 जून को दिल्ली में शेखावत को करा दिया तामिल भी, जुलाई के प्रथम सप्ताह में है सुनवाई की अगली तारीख, ब्यूरो ने करीब एक साल पहले जयपुर महानगर के अधीनस्थ न्यायालय से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का वाॅयस सैंपल लेने की अनुमति देने का किया था आग्रह, साल 2020 में राजस्थान में पायलट गुट की बगावत के समय सीएम गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर उनकी सरकार गिराने का लगाया था आरोप, विधानसभा में तत्कालीन सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में 10 जून 2020 को एसीबी को दी थी शिकायत, अनुशंधान अधिकारी ने न्यायालय को बताया था कि आरोपी संजय जैन ने पूछताछ के समय एक आॅडियो में स्वयं के साथ गजेन्द्र सिंह की बातचीत व आवाज होना किया था स्वीकार

img 20220624 095756
img 20220624 095756
Google search engine