भारत में कोरोना का ख़ौफनाक मंजर आने लगा सामने, 4.14 लाख नए मरीज और 3920 की हुई मौत: देशभर में जारी कोरोना की तबाही बढ़ती दिख रही अपने चरम की ओर, देश में कोरोना वायरस के मामले हर दिन तोड़ रहे एक नया रिकॉर्ड, भारत में हर दिन में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा, गुरुवार रात यह आंकड़ा कर गया अब 4.14 लाख को पार, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में गुरुवार को (24 घंटे में) कोरोना संक्रमण के 414,433 नए मामले आए सामने, वहीं 3920 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई, इस तरह से देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले हो गए करीब 2,14,84,911, और मृतकों की संख्या पहुंच गई 2,30,168, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या है 35,66,398, जो संक्रमण के कुल मामलों का है 16.92 प्रतिशत, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर हो गई है 81.99 प्रतिशत, वहीं बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर हो गई है 1,75,97,137, जबकि मृत्यु दर है 1.09 प्रतिशत
RELATED ARTICLES