देश में लगातार हो रहा कोरोना मरीजों का विस्फोट, लगातार दूसरे दिन 35 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज आए सामने, बीते दिन 37,840 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि जबकि रविवार को आए थे 45,537 नए कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटों में 597 ने कोरोना के चलते गंवाई अपनी जान जबकि रविवार को 675 लोगों ने वायरस के चलते दम तोड़ा, कुल मरीजों की संख्या साढ़े 11 लाख के पार जबकि 4 लाख से अधिक एक्टिव मरीज, ठीक होने वालों की संख्या सवा सात लाख तो मौत का आंकड़ा बढ़कर 28099 पहुंचा, पिछले 10 घंटों में 51 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा
RELATED ARTICLES