‘मानसून सत्र से 72 घंटे पहले सांसदों और उनके परिवार का होगा कोरोना टेस्ट’: सम्भवतया अगले महीने की 13 तारीख से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ने दिया आदेश, संसद की कार्यवाही शुरू होने से 72 घंटे पहले सभी सांसदों का करवाया जाएगा कोरोना टेस्ट, यही नहीं सांसदों के परिजनों और संसद के अधिकारी और कर्मचारियों का भी होगा कोरोना टेस्ट, ओम बिरला ने कहा- ‘मानसून सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही का निर्बाध संचालन है हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, इसके लिए किए जाएंगे सभी व्यापक इंतजाम

Om Birla 1583215888 618x347
Om Birla 1583215888 618x347

Leave a Reply