देश भर में कोरोना की धीमी हुई रफ़्तार, मौतों के आंकड़ों ने भी दी राहत, बीते 24 घंटे में 88,977 मरीज हुए रिकवर: कोरोना की दूसरी लहर के कोहराम के बाद देश भर में धीमी हुई कोरोना की रफ़्तार, तो वहीं मौतों के आंकड़ों में भी आई है कमी, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 62,480 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 2,97,62,793 के पार, तो वहीं बीते 24 घंटों में 1,587 मरीजों की हुई कोरोना से मौत जिसके बाद कुल मौतों की आंकड़ा पहुंचा 3,83,490 के पार, वहीं 88,977 मरीज हुए कोरोना से रिकवर

देश भर में कोरोना की धीमी हुई रफ़्तार
देश भर में कोरोना की धीमी हुई रफ़्तार
Google search engine