यूपी सियासत पर कोरोना का काला साया, अब बरेली से भाजपा एमएलए केसर सिंह गंगवार का हुआ निधन: बरेली की नवाबगंज सीट से बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार का आज कोरोना से हुआ निधन, उत्तरप्रदेश के और भाजपा के तीसरे विधायक हैं केसर जिनका कोरोना की दूसरी लहर में हुआ निधन, मुख्यमंत्री की मदद के बाद कोरोना संक्रमित विधायक का नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी विधायक के निधन पर किया शोक व्यक्त, इससे पहले औरैया से बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर और लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से हो चुका है निधन, सुरेश श्रीवास्तव की कोरोना संक्रमित पत्नी का भी हो चुका है निधन, जबकि उनके कोरोना संक्रमित बेटे का है इलाज जारी, इससे पहले कोरोना की पहली लहर में योगी कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री कमल रानी वरुण की भी कोरोना के चलते हुई थी मौत, उनके बाद क्रिकेटर से नेता बने नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान भी छीन लिया था कोरोना वायरस ने

img 20210428 wa0202
img 20210428 wa0202

Leave a Reply