भारत में कोरोना ले रहा है विकराल रूप, 24 घंटे में 3645 लोगों की हुई मौत: देश भर में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है, बीते 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक 3,79,257 नए कोरोना संक्रमित केस आये सामने तो वहीं 24 घंटे में सर्वाधिक 3645 लोगों की हुई मौत, संक्रमित केस और मौतों के मामलों में टूटा अब तक का रिकॉर्ड, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 60 हजार से अधिक केस हुए दर्ज, तो वहीं करीब 1000 लोगों की हुई मौत, तो उत्तरप्रदेश में भी कोरोना ले रहा है विकराल रूप, यूपी में बीते 24 घंटों में 29824 नए मामले दर्ज किये गए तो वहीं 266 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई

bharat me corona ka record facebook
bharat me corona ka record facebook

Leave a Reply