Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते रोज शनिवार को प्रदेश में 4108 नए मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. वहीं सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर राजधानी जयपुर में ही दर्ज किए गए हैं. जयपुर में 1 दिन में 1866 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वही दूसरी तरफ ओमीक्रोन भी प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है, प्रदेश में बीते रोज ओमीक्रोन के 82 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय पर सोमवार से बुधवार तक होने वाली जनसुनवाई को भी स्थगित कर दिया गया है. अगले आदेशों तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई स्थगित रखी जाएगी.
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी संगठन से जुड़े अपने तमाम कार्यक्रम स्थगित करती जा रही है. पहले प्रशिक्षण शिविर और फिर राजस्थान में इस महीने होने वाले कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया. इसी कड़ी में कांग्रेस मुख्यालय पर सोमवार से बुधवार तक होने वाली जनसुनवाई को भी स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से यह कहा गया है कि अगले आदेशों तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई स्थगित रखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: जिनके घर शीशे के बने होते हैं वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकते- पूनियां पर चांदना का बड़ा पलटवार
यही नहीं अब तो प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने अपने निवास पर लोगों से मिलना जुलना भी बंद कर दिया है. गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री महेश जोशी समेत कई मंत्रियों ने तो यह संदेश भी जारी करवा दिया है कि बढ़ते कोविड-19 के फैलाव के चलते कोई उनके निवास पर जनसुनवाई के तहत ना पहुंचे. अगर किसी को कोई परेशानी या दिक्कत हो तो वह संबंधित फोन नंबर पर बात कर अपनी समस्या का निदान करवा लें.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज प्रदेश में अजमेर से 191, अलवर से 167, बांसवाड़ा से 34, बारां से 2, बाड़मेर से 78, भरतपुर से 144, भीलवाड़ा से 55, बीकानेर से 149, बूंदी से 13, चित्तौड़गढ़ से 83, चूरू से 2, दौसा से 6, धौलपुर से 23, डूंगरपुर से 14, श्रीगंगानगर से 1, हनुमानगढ़ से 15, जयपुर से 1866 नए मामले सामने आए हैं. वहीं जैसलमेर से 20, झालावाड़ से 39, झुंझुनू से 1, जोधपुर से 515, कोटा से 107, नागौर से 9, पाली से 51, प्रतापगढ़ से 27, राजसमंद से 43, सवाई माधोपुर से 67, सीकर से 79, सिरोही से 54, टोंक से 28 और उदयपुर से संक्रमण के 225 नए मामले देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें: बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं, 31 जनवरी बाद होगी सख्ती, नो वैक्सीन-नो एंट्री- गहलोत
जानकारी के अनुसार शनिवार को अलवर और जोधपुर से 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 14166 पहुंच गई है, वहीं अकेले जयपुर में 7545 एक्टिव केस मौजूद हैं. इसके साथ ही प्रदेश में धौलपुर, करौली, जोधपुर और चितौड़गढ़ से 1-1, सीकर से 2, अलवर से 3 और जयपुर से 69 ओमिक्रोन के नए मामले सामने आए हैं. जबकि अन्य राज्यों से आए 4 मरीज ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में अब तक प्रदेश में कुल 373 ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं.