अजमेर के वैशाली नगर स्थित गुर्जर समाज के आराध्य देव नारायण भगवाान के मंदिर की चारदीवारी तोड़ने पर हुआ विवाद, सोमवार देर रात 11.30 अचानक हुई इस कार्रवाई से गुर्जर समाज में है गहरी नाराजगी, प्रशासन की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में जिले भर से समाज के सैकड़ों लोग रात को ही जमा हो गए मंदिर के बाहर, मंदिर की दीवार ढहने से आवेश में आए गुर्जर समाज के लोगों ने दोनों तरफ का रास्ता रोककर किया प्रदर्शन, इससे दोनों और वाहनों की लग गई लंबी कतारें, हालांकि बाद में पुलिस ने समझाइश कर खुलवाया जाम, लोगों का आरोप है कि गुर्जरों की भावनाएं आहत करने के लिए किया गया है ऐसा, समाज के नेताओं ने आज महापंचायत बुलाने का कर दिया एलान भी, वहीं, रात में गुर्जर समाज के जुटने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल किया गया तैनात, अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण की गई है यह कार्रवाई, जानकारी के अनुसार जिस मंदिर की तोड़ी गई है चारदीवारी, वह है करीब 200 साल पुराना मंदिर, देर रात करीब 11.30 बजे हुई इस कार्रवाई की सूचना जैसे ही फैली भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बढ़ाना व गुर्जर नेता धर्मा गुर्जर सहित समाज के पदाधिकारी पहुंच गए मौके पर