कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में फिल्म अभिनेता कमल हासन से की लंबी बातचीत, इस दौरान दोनों के बीच राजनीति और समाज समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा, बातचीत का वीडियो अब उनके यूट्यूब चैनल पर किया गया है शेयर, इस दौरान राहुल गांधी ने कमल हासन को दिया एक खास तोहफा भी, राहुल गांधी ने कमल हासन को एक तस्वीर दी तोहफे में, जिसमें पानी पीता हुआ दिखाई दे रहा है एक बाघ, खास बात ये है कि जो तस्वीर राहुल ने तोहफे में दी उसे प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने रणथंभौर में खींचा है, कमल हासन को तोहफा देने के लिए खास तौर से राहुल गांधी ने रेहान से मांगी ये तस्वीर, बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कमल हासन से कहा- ‘मेरा भांजा फोटोग्राफर है, मैंने उससे कहा कि सुनो मुझे एक तोहफा देना है अपने दोस्त कमल हासन को, मैंने उससे कहा कि मुझे अपनी कोई तस्वीर दो उनको गिफ्ट देने के लिए,’ राहुल गांधी ने कमल हासन ने कहा कि सोचिए उसने मुझे क्या दिया होगा? इस पर कमल हासन ने कजा मुझे नहीं पता, फिर राहुल गांधी फिर कमल हासन को ले जाते हैं तस्वीर के पास, और परदा हटाकर तोहफा उन्हें दिखाते हैं, कमल हासन तस्वीर देख कर होते हैं बहुत खुश, और पूछते हैं कि क्या ये उसने (भांजे) खींची है?, राहुल गांधी हां में देते हैं जवाब, राहुल गांधी कहते हैं कि ये तस्वीर बताती हैं आपकी जिंदगी की एप्रोच और एटिट्यूड को, राहुल हासन से कहते हैं कि हमें आप पर गर्व है