Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के 12 जिलों के 50 निकायों के चुनाव परिणामों में कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल कर ली है. 50 निकायों में से 36 पर कांग्रेस जबकि 12 पर भाजपा और 2 पर निर्दलीय की जीत हुई है. वहीं सबसे बड़ी बात यह कि जयपुर जिले की 10 नगर पालिकाओं में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. यहां एक भी नगर पालिका में भाजपा अपना बोर्ड नहीं बना सकी. 10 में से 9 नगर पालिकाओं में कांग्रेस के चेयरमैन बने हैं, इसके अलावा एक नगर पालिका में कांग्रेस के बागी को जीत हासिल हुई.
यहां सबसे खास बात है कि पिछली बार हुए चुनाव में जयपुर की 10 में से 9 नगर पालिका में भाजपा ने अपना बोर्ड बनाया था. सिर्फ चाकसू नगर पालिका थी, जहां भाजपा की जीत नहीं हुई थी. ऐसे में देखा जाए तो इस बार पूरा मामला ही उलट गया है. इनमें सबसे पहले शाहपुरा और विराटनगर नगर पालिका का परिणाम कांग्रेस के पक्ष में गया, यहां दोनों चेयरमैन कांग्रेस के बनें.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के गले की फांस बना कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का राष्ट्रव्यापी आंदोलन
जयपुर जिले की 10 नगरपालिकाओं में से कांग्रेस ने चौमूं और शाहपुरा में 10 साल बाद कब्जा जमाया है. इसके बाद कांग्रेस के बाजी मारने वाले नवनिर्वाचित चेयरमैन समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए नारेबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. वहीं जयपुर जिले में चौमूं, रेनवाल, जोबनेर, फुलेरा, बगरू, चाकसू व सांभर लेक नगर पालिकाओं में 220 निर्वाचित पार्षदों ने चेयरमेन पद के नामांकन दाखिल करने वाले 17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. वहीं शाहपुरा, कोटपूतली व विराटनगर नगरपालिका मंडल के लिए 100 पार्षद मतदान कर अपने बोर्ड का चेयरमैन चुना.
आपको बता दें, आज आए 12 जिलों के परिणामों में से 6 जिलों में कांग्रेस पूरी तरह अपना परचम लहराने में कामयाब रही है सिर्फ दो जगह निर्दलीयों को 1-1 सीट हासिल हुई. वहीं, अलवर के 6 अध्यक्षों में भाजपा के 4 और कांग्रेस के 2 रहे. वहीं श्रीगंगानगर में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही 4-4 अध्यक्ष चुने गए. इसके साथ ही जोधपुर, कोटा और सवाई माधोपुर में कांग्रेस और भाजपा को 1-1 अध्यक्ष मिला.