पंजाब क्राइसिस पर कांग्रेस का फॉर्मूला!, प्रभारी हरीश रावत का बड़ा बयान- ‘सुलझ गया है पंजाब का सारा मसला’: पंजाब कांग्रेस की कलह खत्म होने का दावा, पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत का बड़ा बयान- ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह बने रहेंगे पंजाब के सीएम, कैप्टन के नाम पर उतरा जाएगा चुनाव में, सिद्धू को बनाया जा सकता है पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष, पंजाब में होंगे दो कार्यकारी अध्यक्ष, पंजाब में अब कोई नहीं है कोई शिकवा’, सिद्धू के आप में जाने की अफवाह पर रावत का बयान- ‘सिद्धू का आप में जाने का सवाल ही नहीं, कांग्रेस आप से बड़ा प्लेटफॉर्म है, अपनी बात रखना कुछ भी नहीं है गलत, सिद्धू के उठाए गए मसलों पर किया गया विचार’ लेकिन अब भी हैं कई सवाल, ‘क्या रावत के फॉर्मूले पर मान जाएंगे कैप्टन? क्या अपनी जिद छोड़ सिद्धू को दे देंगे कैप्टन? इधर, सिद्धू को कल ही कांग्रेस के आलाकमान की ओर से दी गई थी बयानबाजी नहीं करने की हिदायत

पंजाब क्राइसिस पर कांग्रेस का फॉर्मूला!
पंजाब क्राइसिस पर कांग्रेस का फॉर्मूला!

Leave a Reply