महारैली के मंच से आम जनता की आवाज बनेगी कांग्रेस, 2024 में होगा एनडीए का सफाया- पायलट: कल जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली, सभा स्थल पर रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सचिन पायलट ने कहा- ’12 दिसंबर को देश में इतिहास लिखा जाएगा, जयपुर में ऐतिहासिक रहेगी रैली, कल यहां मंच से देश की आम जनता की आवाज बनेगी कांग्रेस, पूरे देश की कांग्रेस की लीडरशिप एक मंच पर देगी दिखाई, जयपुर से आवाज निकलेगी उसके बाद केन्द्र सरकार को उठाने पड़ेंगे कदम, महंगाई से लोगों का जीना हो चुका है मुहाल, कल की रैली से केन्द्र सरकार के खिलाफ होगा शंखनाद, 2024में NDA का होगा सफाया, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें, AICC ने कर रखी है चुनाव की घोषणा’ पायलट ने रैली की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से की चर्चा, इससे पहले पायलट ने सिरसी जाकर अपने सिपहसालार कान जी गुर्जर की अंत्येष्टि में पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढांढस