Politalks.News/Delhi. कांग्रेस (Congress) की मुश्किलें हैं कि थमती ही नहीं. 2014 से लगातार कांग्रेस के लिए ये कहावत चरित्रार्थ होती नजर आती है. पहले कांग्रेस के खिलाफ सिलसिलेवार एक के बाद एक हमला करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ही थी. लेकिन अब तो कभी उनके सहयोगी रहे दल भी मुखर हो रहे हैं. प. बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) लगातार कांग्रेस पर तो निशाना साधा ही रही है. तो वहीं बंगाल चुनाव में पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) भी कांग्रेस को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. PK एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ मुखर होते नजर आए हैं. PK ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ‘कांग्रेस के बिना भी भारत में विपक्ष संभव है.’
कांग्रेस के बिना भी विपक्ष है संभव- PK
एक तरफ जहां महाराष्ट्र में कांग्रेस के सहयोगी शिवसेना और NCP लगातार यह कह रही है कि कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष का कोई वजूद ही नहीं है. कांग्रेस विपक्ष के लिए जरूरी है तो वहीं मीडिया एजेंसी इंडिया टुडे को इंटरव्यू देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, ‘भारत में कांग्रेस के बिना भी विपक्ष संभव है.’ PK के इस बयान ने सभी को चौंका कर रख दिया है. प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हुए कहा कि, ‘अगर कांग्रेस पार्टी को बचाना है तो गांधी परिवार से बाहर के किसी नेता को लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष चुना जाए. लेकिन कांग्रेस में तो लोकतंत्र है ही नहीं.’
यह भी पढ़े: सुना है, मेरे घर आज-कल में आने वाले हैं सरकारी मेहमान- मलिक की ‘भविष्यवाणी’ में केन्द्र पर निशाना
1984 के बाद से अब तक अकेले चुनाव नहीं जीत पाई कांग्रेस- PK
प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘देश की राजनीति में एक ट्वीट और कैंडिल मार्च के जरिए आप भाजपा को हरा नहीं सकते हैं. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के बिना भी भाजपा विरोधी मोर्चा बनाना संभव है.’ प्रशांत किशोर ने इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, ‘1984 के बाद से लेकर आजतक कांग्रेस को अकेले एक भी लोकसभा चुनाव में जीत नहीं मिली है. बीते दस साल में 90 प्रतिशत चुनावों में कांग्रेस को हार मिली है. मेरा मानना है कि कांग्रेस नेतृत्व को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’
कुछ दशकों तक बीजेपी के इर्द गिर्द घूमेगी देश की राजनीति- PK
इस दौरान PK ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, ‘मैं एक बार के लिए तो कांग्रेस में शामिल हो ही चुका था लेकिन रुक गया.’ इस दौरान प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की. प्रशांत किशोर ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री सभी की सुनते हैं और आज यही उनकी ताकत है. क्योंकि उन्हें पता है कि आखिर लोगों को क्या चाहिए’. पीके ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘अगले कुछ दशकों तक देश की राजनीति भाजपा के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आएगी.’
प्रशांत किशोर का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब आगामी कुछ दिनों में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस फिलहाल आंतरिक कलह से जूझ रही है. तो वहीं विपक्षी दलों के साथ साथ कभी उनके सहयोगी रहे दल भी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. हाल ही में अपने मुंबई दौरे के दौरान ममता बनर्जी ने शिवसेना नेताओं और NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर कहा था कि ‘UPA हैं कहां, अब UPA ख़त्म हो चुका है.’ तो वहीं PK ने भी हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि, ‘विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं है.’