प्रदेश कांग्रेस से 1 भी रास प्रत्याशी नहीं बनाया जाना, उस पर सलाहकार लोढ़ा का सवाल उठाना, समझ के बाहर: राजस्थान कांग्रेस में पहले से जारी आंतरिक खींचतान के बीच राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची ने चौंकाया सभी दिग्गजों को, क्या अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का भी आलाकमान को नहीं है भान? या कांग्रेस आलाकमान को दिखाया जा रहा है सब हरा-हरा? क्योंकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह था आखिरी मौका बहुत से बिगड़े सियासी और जातीय समीकरणों को सेट करने का, 3 नहीं तो कम से कम 2 सीटों पर तो प्रदेश के कर्मठ कार्यकर्ताओं को दिया जाना चाहिए था मौका, वहीं अब सामने आए नामों को लेकर विधायक और सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने भी उठाए सवाल, ट्वीट कर पूछा- ‘कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता/कार्यकर्ता को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नही बनाने के क्या हैं कारण’, हालांकि दो दिन पहले खुद लोढ़ा ने राज्यसभा के लिए सुझाए थे तीन बाहरी प्रत्याशियों के नाम, अब आज सामने आए तीनों अलग ही नाम तो खुद ही प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की कर रहे हैं वकालात!