कांग्रेस को लगा झटका, बिश्नोई ने छोड़ी विधायकी, स्पीकर को सौंपा अपना इस्तीफा, कल होंगे BJP में शामिल: हरियाणा की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस पार्टी से निष्काषित चल रहे हरियाणा के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, बिश्नोई ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपा अपना इस्तीफा, इसके साथ ही कुलदीप कल होंगे बीजेपी में शामिल, बिश्नोई ने खुद ट्वीट कर बताया कि गुरुवार सुबह वो होंगे भाजपा में शामिल, मंगलवार शाम को बिश्नोई ने आदमपुर स्थिति आवास पर समर्थकों के साथ की थी बैठक, जिसके बाद कांग्रेस बिश्नोई ने ने कहा कि आदमपुर विधानसभा सीट ने 27 साल का काटा है वनवास, और अब इसके वनवास खत्म होने का आ गया है समय, आदमपुर इलाके के विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी, आदमपुर एक बार फिर बनेगा विकास का उदाहरण, इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने किए दो ट्वीट, पहले ट्वीट में लिखा कि 4 अगस्त को 10.10 बजे वह चले जाएंगे भाजपा में, वहीं दूसरा ट्वीट कर विश्नोई ने कहा- घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है

कुलदीप बिश्नोई ने छोड़ी विधायकी
कुलदीप बिश्नोई ने छोड़ी विधायकी

Leave a Reply