पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस ने अमरिंदर की पत्नी को भेजा कारण बताओ नोटिस, मांगा जवाब: पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी कलह नहीं ले रही थमने का नाम, कांग्रेस ने अब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से पार्टी सांसद परनीत कौर को भेजा कारण बताओ नोटिस, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने भेजा परनीत को कारण बताओ नोटिस, कहा- कई दिनों से हमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं, विधायकों, पटियाला के नेताओं से और मीडिया के माध्यम से आपकी पार्टी विरोधी गतिविधियों की मिल रही है जानकारी, यह जानकारी ऐसे समय में मिल रही है जब आपके पति कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी से दे दिया है इस्तीफा और बनाई है अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, साथ ही आप मीडिया के सामने पति की पार्टी के साथ रहने की कह चुकी हैं बात, ऐसे में कृपया आप अपनी स्थिति अगले 7 दिनों के भीतर स्पष्ट करें, नहीं तो पार्टी करेगी आप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई’
RELATED ARTICLES