चुनाव में हैं अभी दो साल, लोगों का दुःख-दर्द बाटने आई हूं मैं, प्रदेश में फहरेगा BJP का परचम- वसुन्धरा राजे

इस कार्यक्रम को राजनीती से जोड़ना है गलत, जो लोग इस कार्यक्रम को राजनीतिक रूप देना चाह रहे है उनको मैं यह बात ज़रूर कहना चाहूँगी कि आने वाला समय भाजपा का ही है- वसुंधरा राजे, चारभुजा, द्वारकाधीश और एकलिंगजी में हुआ मैडम राजे का ज़ोरदार स्वागत

इस कार्यक्रम को राजनीती से नहीं जोड़ना चाहिए- वसुन्धरा राजे
इस कार्यक्रम को राजनीती से नहीं जोड़ना चाहिए- वसुन्धरा राजे

Politalks.News/Rajasthan. देव दर्शन और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने मेवाड़ दौरे पर निकलीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि, ‘उनका यह कार्यक्रम कोई चुनाव का आगाज नहीं है, चुनाव में तो अभी दो साल हैं, मैं तो लोगों का दुःख-दर्द बाटने आई हूँ.’ मैडम राजे ने बताया कि कोविड और बहू के गम्भीर बीमार होने के कारण वे अपनो से नहीं मिल पाई थीं. जो लोग हमेशा के लिये जुदा हो गये थे, उन्हें श्रद्धाजलि नहीं दे पाई थीं, इसलिए उन्होंने यह कार्यक्रम बनाया, इसलिए इस कार्यक्रम को राजनीती से नहीं जोड़ना चाहिए.

अपने विरोधियों को जवाब देते हुए पूर्व सीएम मैडम राजे ने कहा कि, ‘जो लोग इस कार्यक्रम को राजनीतिक रूप देना चाह रहे है उनको मैं यह बात ज़रूर कहना चाहूँगी कि आने वाला समय भाजपा का ही है. अब राजस्थान में भाजपा का ही परचम फहरेगा.’ मैडम राजे ने आगे कहा कि देश में फिर से मोदीजी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने को देश की जनता आतुर है. आपको बता दें बुधवार को मैडम राजे ने अपने चारभुजा, द्वारकाधीश, एकलिंग जी और नाथद्वारा दौरे के दौरान यह बात कही है.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने मंत्रियों को दिए नियमित जनसुनवाई के सख्त निर्देश- ‘अंतिम छोर तक पहुंचाएं सुशासन’

चारभुजा नाथ में आमजन को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि चारभुजा नाथ से 2003 में हमने परिवर्तन यात्रा शुरू की थी तब सोचा भी नही था कि हम इस मुक़ाम तक पहुँचेंगे, पर चारभुजा नाथ के आशीर्वाद और आपके साथ ने ये कर दिखाया. मैडम राजे ने कहा कि यदि ईश्वर का आशीर्वाद और हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत नहीं होती तो यह सब नहीं होता. चारभुजा नाथ से यात्रा शुरू की तो इतिहास में पहली बार 2003 में भाजपा को 120 सीटें मिली. इससे बढ़कर तो तब हुआ जब हमने चारभुजा का आशीर्वाद लेकर सुराज संकल्प यात्रा शुरू की तो भाजपा को 163 सीटें मिलीं, जो राजस्थान के इतिहास में इससे पहले किसी भी दल को नहीं मिली थी.

यह भी पढ़े: लालू जैसे निराले अंदाज में गुढ़ा- हेमामालिनी हो गई अब बूढ़ी, कैटरीना के गालों जैसी सड़कें बनाओ

पूर्व सीएम मैडम राजे ने आगे कहा कि अब फिर राजस्थान में भाजपा का परचम फहरेगा और पुनः हमारे कार्यकर्ता इतिहास रचेंगे. आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मैडम राजे ने चारभुजा के बाद द्वारकाधीश और एकलिंगजी के भी दर्शन किये. इस दौरान मैडम राजे का चारभुजा, द्वारकाधीश और एकलिंगजी में ज़ोरदार स्वागत हुआ. वहीं इससे पहले मैडम राजे उदयपुर जिले के गाँव ब्रह्मणो का खेरवाड़ा में विधायक धर्म नारायण जोशी के भाई, उदयपुर में पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी, पूर्व सांसद महावीर भगोरा और पूर्व मेयर गोविंद सिंह टाँक के निधन पर संवेदना व्यक्त करने पहुंची थीं. इसके बाद शाम को मैडम राजे नाथद्वारा पहुँची जहां उनका लोगों ने ज़ोरदार स्वागत किया. इस दौरान सांसद अर्जुन मीणा, विधायक गोपी मीणा, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, विधायक हरेंद्र निनामा, विधायक समाराम, विधायक जगसीराम और विधायक कैलाश मीणा मैडम के साथ रहे.

Leave a Reply