पंजाब कांग्रेस ने जारी की 86 नामों की पहली लिस्ट, चमकौर साहेब से चन्नी तो अमृतसर पूर्व से सिद्धू ठोकेंगे ताल: पंजाब विधानसभा चुनाव का रण, कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, चमकौर साहेब से चरणजीत सिंह चन्नी और अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू लड़ेंगे चुनाव, सोनू सूद की बहन मालविका को मोगा से दिया टिकट, प्रताप सिंह बाजवा कादियान से तो गायक सिद्धू मूसेवाला मानसा से उतरेंगे चुनाव में, परगट सिंह को जालंधर से दिया गया टिकट, 117 सीटों में से 86 सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान